फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर : जमशेदपुर में चुनावी माहौल के बीच पुलिस की सतर्कता काफी बढ़ गई है. बावजूद इसके बीते एक हफ्ते में गोलमुरी और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई की संख्या काफी बढ़ गई है. गुरुवार सुबह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में स्नैचरों ने एक वृद्धा को अपना निशाना बनाते हुए चेन की छिनतई कर ली. पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी को कई बार फोन किया पर थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया.

 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 5.30 बजे एग्रिको शिव सिंह बागान निवासी ब्यासदेव तिवारी की साल की पत्नी मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही थी. इसी बीच एक एक युवक पैदल आया और उनके गले से सोने के चैन को छिनकर भाग गया. पास ही में युवक का एक साथी बाइक लेकर पहले से ही खड़ा था. इस घटना के तुरंत बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी और सिदगोड़ा थाना की पुलिस को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

 

इधर यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में छिनतई करने वाले का चेहरा भी साफ है जिससे अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. बता दे कि बीते एक हफ्ते में स्नैचर्स गैंग इस क्षेत्र में एक्टिव हो गया है. यह गैंग महिलाओं को ही अपना निशाना बना रहा है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version