फतेह लाइव, रिपोर्टर










सामाजिक संस्था समर्पण के सदस्यों द्वारा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित छवि विश्वकर्मा के आवास पर होली मिलन समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में सबसे पहले समर्पण के सदस्यों ने एक-दूसरे के गाल पर रंग गुलाल खेलकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद सभी ने घर पर बनाए हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. समारोह के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर भाईचारे का संबंध बनाने और गिले शिकवे भूलने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन
समारोह में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को सम्मानित किया गया और संस्था को हर संभव सहयोग देने का आग्रह किया गया. पंसस सुनील गुप्ता ने समर्पण संस्था के कार्यों के लिए अपना सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन भी दिया. इस कार्यक्रम में विभूति जेना, छवि विश्वकर्मा, कुमुद शर्मा, रंजू, नंदिता, रिंकी, नीरज कुमारी, गौतम, सुरेश, चंदन, राकेश, श्रवण सहित कई लोग उपस्थित थे.