फतेह लाइव, रिपोर्टर










रंगों के महापर्व होली के पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत) ने बिरसानगर जोन नंबर 8 (मोची बस्ती) में जरूरतमंद बच्चों के बीच रंग, गुलाल और पिचकारी का वितरण किया. इस पुनीत कार्य का नेतृत्व संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह ने किया. इस अवसर पर संस्था के कई सदस्यगण भी उपस्थित थे, जिनमें चिंटू सिंह राजपूत, चंद्रशेखर सिंह, प्रफुल्ल जी, नंदिनी सामंत, सबिता देवी, रेखा सिंह, रुमा कुमारी, जगतार सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह और समरजीत सिंह शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन