फतेह लाइव, रिपोर्टर.


विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी करनदीप सिंह ने अपने जेम्को आजाद बस्ती स्थित घर के बगल बागान में बच्चों संग पौधारोपण किया. करनदीप सिंह ने बताया की पूर्वजों के समय से ही वृक्ष हमें फल, फूल, आयुर्वेद आदि में सहायक रहा है. उन्होंने अपील की है कि प्रदूषण करना बंद करो जीना शुरू करो. प्रदूषण रोके प्राकृतिक की रक्षा करें. अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं. कार्यक्रम में फलदार पौधे के साथ-साथ शो पीस के भी पौधे लगाए गए. पौधे हमारे जीवन दाता है, विश पीकर अमृत बरसता. इस संदेश को हमें सामाजिक स्तर पर ले जाना है. पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पोस्ट के माध्यम से लोगों से अपील भी की है कि एक पेड़ अवश्य लगाएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व पर्यावरण दिवस पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में कई कार्यक्रम आयोजित