फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घोड़ाबंधा ग्राम पंचायत अंतर्गत धुआँ कॉलोनी भीषण पेयजल संकट से जूझ रही है. बस्ती में दो सरकारी जलमीनार दबंगों द्वारा उखाड़ कर गायब कर दिया गया है. बस्ती में एकमात्र पुरानी चापाकल है, किंतु जलस्तर बेहद नीचे होने के कारण जल बेहद कम निकासी होती है.
बुधवार सुबह से बस्ती के लोगों में पानी भरने को लेकर आपसी विवाद हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आजसू पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी एवं सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह से मदद की गुहार लगाई. अप्पू तिवारी एवं चिंटू सिंह ने समाजसेवी नीरज सिंह की संस्था महाकाल सेवा संघ से मामले में हस्तक्षेप और सहयोग का आग्रह किया.
देर शाम नीरज सिंह के सौजन्य से बस्ती में एक टैंकर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया गया. मौके पर अप्पू तिवारी, पंकज मिश्रा, प्रमोद चौबे सहित अन्य टैंकर लेकर पहुंचें और बस्ती के लोगों को तत्काल राहत पहुंचाया. आश्वस्त किया कि स्थाई समाधान के लिए जिला प्रशासन से हस्तक्षेप का निवेदन होगा और भीषण गर्मी में पानी की असुविधा दूर करने के लिए महाकाल सेवा संघ के नीरज सिंह से मिलकर हर दिन दो टैंकर पानी का सहयोग के लिए निवेदन करेंगे.
अप्पू तिवारी एवं चिंटू सिंह ने महाकाल सेवा संघ के प्रति आभार जताया. वहीं पेयजल मिलने के बाद धुआँ कॉलोनी बस्ती के लोगों ने राहत की सांस लिया और समाजसेवियों के प्रति आभार जताया है.