फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिस दुनिया में लोग पैसे को ही सब कुछ समझते हैं उसी दुनिया में यदि कोई बिना स्वार्थ के सहारा बन जाए तो उसे क्या कहेंगे? हुआ यू कि समाज सेवी नेहा निषाद द्वारा एसपीजी कंपाउंड में दो भाई चपानल चलाते दिखे. दोनों ही नेत्रहीन थे. पूछने पर माँ ने बताया कि घर में बिजली नहीं है न ही पकाने के लिए राशन है. गर्मी में बहुत तकलीफ हो रही है. आमदनी घर चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है. जिस कारण वो गरीबी और अभाव में जीने को मजबूर है. इसकी जानकारी जैसे ही रवि जयसवाल को नेहा निषाद द्वारा मिली उन्होंने बिना देर किये दोनों भाइयों को तत्काल न केवल राशन का समान दिया बल्कि उनके लिए नया फोल्डिंग बेड, तिरपाल, जूते, टूल, पंखा, चटाई, छाता, टेबल भेजवा दिया. इतना ही नही दोनों भाइयो के आँखों का इलाज भी करवा देने का आश्वासन दिया. समाज में रवि जायसवाल जैसे युवा समाजसेवी के दरियादिली से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट ने की आओ पर्यावरण बचाएं प्रोजेक्ट की शुरुआत

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version