फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के गांधी घाट पार्क में गीता थिएटर के सौजन्य से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. समर कैंप के पहले दिन भगवान गणेश को नमन कर वरिष्ठ नागरिक समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पूजन सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसके बाद गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने सभी बच्चों का परिचय लिया और मस्ती भरा ड्रामा गेम जैसे तरह – तरह के आवाज निकलना, कल्पना करना और कबड्डी का आयोजन किया गया. गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समर कैंप के आयोजित करने का उद्देश्य कोई धन कमाना या सरकार के नजर में दिखना नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति – पप्पू
संगठन खुद के खर्चे पर कराती है कार्यक्रम – गीता कुमारी
यह समर कैंप संगठन खुद के खर्च पर किसी किसी से सहायता लेकर करती है ताकि निम्न वर्गीय परिवार के बच्चे तथा स्लम एरिया के नशे में लिप्त बच्चे अपने अंदर छिपे हुनर को पहचाने और उस ओर जीवन को मोड़े, जिसे एक अच्छे समाज की स्थापना हो. समर कैंप में पहले दिन 35 से अधिक संख्या में बच्चे जमशेदपुर के विभिन्न खेलों के हिस्सा बने. जिसके लिए संगठन उनके अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करती है. समर कैंप के आयोजन दल में सुरज धीवर, अंन्नत सरदार, दिव्यांका तिवारी, भूमि सिंह, अभिरजन, आलौक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.