फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आज भगवान बिरसा मुंडा जी शहादत दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने बिरसानगर संडे मार्केट के पहाड़ी स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। वीर बिरसा मुंडा अमर रहे, भगवान बिरसा मुंडा की जय के उद्घोष से गुंजायमान रहा इलाका।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर शिव शंकर सिंह ने कहा जीवनपर्यंत जल-जंगल-ज़मीन को ब्रिटिश सरकार से बचाने के लिए संघर्षरत व समर्पित रहने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी के शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शोषण और अत्याचार के विरुद्ध उनके विचार हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और कोशिश संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।