फतेह लाइव, रिपोर्टर.


ह्यूमन राइट्स कोल्हान सचिव व समाजसेवी सैयद मुजफ्फरूल हक ने पूरे देशवासियो को ईद की मुबारकबाद दी है. इंसाफ, न्याय हक और इंसानियत का पैगाम देना ही असली मकसद है. 30 दिन रोजा रखने एवं इबादत के बाद खुशी मे ईद एक तोहफा है. कल पूरे देश मे ईद मनाई जाएगी. कोई भी पर्व आपसी भाईचारा, एकता का सन्देश देती है. हमें आपस मे मिलजुल कर एक दूसरे का सहारा बनना है. ईद के अपने आस-पास गरीबो का पूरा ख्याल रखते हुए दिल खोलकर ताऊन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमीर-गरीब, उच्च नीच का भेद मिटाकर सभी वर्ग के लोग एक साथ खुशियां मनाते हैं. इस मौके पर सम्पन्न लोग जरुरतमंदों को उपहार भी देते हैं. अंत में उन्होंने एक बार फिर से शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सरजोमबुरू के पास जंगल में सुरक्षा बलों ने आईईडी किया बरामद