फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के परसुडीह जगदीश बागान हालुदबनी में रहने वाले बुजुर्ग श्याम साहा 77 वर्षीय पति और 71वर्षीय पत्नी सती रानी साहा को उनके पुत्र ने अकेला छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था।बुजुर्ग की हालत देख कर स्थानीय लोगों ने कुछ दिन तक होटल में रखकर मदद भी की।
इसकी सूचना स्थानीय लोगों से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को मिली। इसके बाद विधायक ने बुजुर्ग पति-पत्नी जिन्हें चलने में भी काफी परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए विधायक ने वाकिंग स्टिक प्रदान की और उसके बाद सरायकेला के पास फुरीदा संस्था के वृद्ध आश्रम में भेजने का प्रबंध किया। बुजुर्ग पति-पत्नी ने नम आंखों से विधायक को इस मदद के लिए आशीर्वाद दिया।