फतेह लाइव, रिपोर्टर.
11 एवं 12 फरवरी को कन्नौजिया सोनार समाज के लोगों का जुटान होगा. पूरे भारत वर्श से समाज के लोग 11 एवं 12 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे. उक्त बातें राश्ट्रीय कन्ननौजिया सोनार महापरिवार के राश्ट्रीय प्रमुख रंजीत कुमार बर्मन, राश्ट्रीय अध्यक्ष अजय बर्मन एवं रा. महासचिव आनंद बर्मन ने संयुक्त रूप से दी.
उन्होंने कहा कि लौहनगरी में प्रथम बार सोनार समाज के लोगों का जुटान एवं 11 जोड़ियों को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जुगसलाई के सेवा सदन रोड स्थित श्री राजस्थान षिव मंदिर प्रांगण एवं महेष्वरी धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस मौके पर विभिन्न राज्यों एवं जिला से आये वर-वधू पक्ष के लोगों के लिए निःशुल्क रहने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम होगा एवं दूसरे दिन 12 फरवरी को सुबह 10.00 बजे से बारात भ्रमण के उपरांत वरमाला एवं पंडित-समूहों द्वारा शादी संपन्न कराई जायेगी. संध्या में विदाई होगी जिसमें नव दंपत्तियों को घर बसाने हेतु लगभग सभी सामग्री उपहार सहित प्रदान किया जायेगा
इस मौके पर विनोद चंद्र, रंजीत कुमार, अजय, आनंद बर्मन, किशोर कुमार वर्मा, सुजीत, शंकर लाल वर्मा, पप्पू कुमार वर्मा (अनमोल), चन्दन आदि उपस्थित थे.