फतेह लाइव, रिपोर्टर.






जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहिब सोनारी में रविवार को सिख स्त्री सत्संग सभा का सालाना 47वां स्थापना दिवस रविवार को श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्त्री सत्संग सभा सोनारी की ओर से सर्वप्रथम सुखमनी साहिब का पाठ के बाद महिलाओं और बच्चियों के द्वारा कीर्तन किया गया। उपरांत हेड ग्रंथी बाबा रामप्रीत सिंह द्वारा कीर्तन कथा से संगत को निहाल किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : समाजसेवी राजा कालिंदी ने गोलमुरी के वसीम का शव वतन लाने के लिए की पहल
सभा को सफल बनाने में स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला. झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारु जिन्हें झारखंड राज्य सरकार में मंत्री पद प्राप्त है। सोनारी गुरुद्वारा में दर्शन किए। माथा टेका गुरु का आशीर्वाद ग्रहण किया। तबियत ख़राब होने की वजह से सरकार की योजनायों की जानकारी संगत को साझा की।
अरदास उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया। सभा की ओर से गुरुद्वारा कमेटी को एक लाख का चेक दिया गया. सभा ने प्रधान तारा सिंह टीम के कार्यों की सराहना की. सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर समेत कई गुरुद्वारा यूनिट की प्रधान को सम्मानित किया गया। मौके पर विशेष रूप से फतेह लाइव के संपादक चरणजीत सिंह को भी सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।