फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार तारा सिंह ने कहा कि इन दिनों उनकी कार्यशैली देखकर विरोधी घबरा गए हैं और सोशल मीडिया में उन्हें बदनाम करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने साफ शब्दों में उन्हें चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर माफी मांगने को कहा, वरना उन सभी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो सभी झूठ व निराधार है. किसी के पास कोई सबूत नही है. वे गुरुवार को सोनारी गुरुद्वारा परिसर में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : श्याम महोत्सव में विधायक पूर्णिमा साहू तथा सुधा गुप्ता होगी मुख्य अतिथि

उन्होंने कहा कि प्रधान होने की हैसियत उनके अधिकार क्षेत्र में गुरुद्वारा में किसी की नियुक्ति या पदमुक्त करना शामिल है. इसी बात को लेकर कुछ दिनों पूर्व गुरुदयाल सिंह व उनके सहोदर बलवीर सिंह गुरुद्वारा के गेट पर आकर थोड़ी देर हो हल्ला कर चले गए. ऐसे 8-10 लोग हैं जो हमेशा यही मानसिकता के साथ मनगढ़ंत आरोप लगाते रहते हैं.

आगामी चुनाव में हमारा ही बजेगा डंका

दरअसल 1 वर्ष बाद गुरुद्वारा कमिटी के चुनाव है, जिसे देखते हुए विरोधी अभी से लगे हुए हैं कि किस तरह झूठ फरेब का सहारा लेकर वर्तमान कमिटी को बदनाम कर किनारे लगा दें, लेकिन ऐसा होगा नही, क्योंकि संगत को उनपर पूरा भरोसा है. आगामी चुनाव में भी उनकी टीम का ही डंका बजेगा ऐसा मेरा दावा है.

विपक्ष के गुरदयाल सिंह हो या उनके पिट्ठू किसी को गुरु घर से लेना देना नहीं है. कभी सेवा में शामिल नहीं हुए. केवल कुर्सी चाहते हैं. उनकी मंशा सोनारी की सूझवान संगत कभी पूरी नहीं होने देगी. पत्रकार सम्मेलन में तारा सिंह के साथ हरजीत सिंह विरदी, रविन्द्र सिंह रवि, शमशेर सिंह, एस के वत्सल, अमरजीत सिंह, अजित सिंह गबरी भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version