जमशेदपुर।
सोनारी स्त्री सत्संग सभा का 46वां सालाना स्थापना दिवस रविवार को गुरुद्वारा साहिब सोनारी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सुबह 9.30 बजे से सुखमनी साहिब का पाठ 11 बजे तक किया गया. फिर हज़ूरी राग़ी जत्था भाई रामप्रीत सिंह जी ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. विशेष समागम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसद शैलेंद्र महतो एवं आभा महतो शामिल हुए, जिनको शॉल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

गुरुद्वारा साहिब के निर्माण में उनको सराहा गया. उपरांत अरदास एवं गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरण किया गया. इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी कमलेश कौर को दोबारा तीन वर्षों (2023-2026) के लिए प्रधान चुन लिया गया. सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, दलबीर कौर, सुखजीत कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर और अन्य ने टीम के साथ उपस्तिथ दर्ज की. उन्हें भी सम्मानित किया गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुचेतन कौर ने किया.


