फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में पानी भरने के विवाद में महिला को पीटकर घायल कर दिया. घटना सोमवार दोपहर की है, जहां पूर्णिमा देबू गांव से लौटने के बाद स्नान करने के लिए बाथरूम में गयी थी. तभी पड़ोस में रहने वाली महिला किरायेदार ने पूर्णिमा के साथ मारपीट की.
घायल महिला की बेटी शिवानी प्रसाद ने बताया कि वह घर के अंदर थी. घर के बाहर सावजनिक बाथरुम है. जहां उसकी मां गांव से लौटने के बाद नहाने गई थीवह बाल्टी में पानी भरी थी. तभी दूसरी महिला किरायेदार ने भरा हुआ पानी इस्तमाल कर लिया, जिसके बाद उन दोनों के बीच विवाद हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने बरतन से पूर्णिमा का सिर फोड़ दिया. वह लहूलुहान हो गयी. उसके बाद उसकी बेटी शिवानी अपने मां को लेकर थाना पहुंची, जहां थानेदार ने उचित इलाज के लिए घायल महिला को एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां महिला का इलाज चल रहा है.