अल्टो कार भी जब्त, शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद, लोगों ने घायल को तड़पता देख पुलिस को दी सूचना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के करबला के पास बीती देर रात लॉजिस्टिक कारोबारी पर हुए जानलेवा हमले ने शहर को दहला दिया. सोनारी संगम बिहार के रहने वाले 50 वर्षीय रितेश सिंह पर शराब पार्टी के बाद हुए विवाद में बेरहमी से हमला किया गया और अधमरी हालत में उन्हें खरकई नदी किनारे फेंक दिया गया.

गंभीर रूप से घायल रितेश सिंह की हालत फिलहाल टीएमएच में बेहद नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को लेकर चिंता जताई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना रात क़रीब 11 बजे की है. स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में तड़पते देखा और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, रितेश लगभग आधे घंटे तक बेसुध और घायल अवस्था में तड़पते रहा.

पुलिस ने उन्हें तत्काल टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू में भर्ती किया. टीएमएच सूत्रों के अनुसार, रितेश सिंह को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और शरीर के कई नाजुक अंगों में भी गहरे घाव हैं. डॉक्टर्स की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, “उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर नहीं है और अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है.

इस मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने रितेश सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह के बयान पर आदित्यपुर निवासी सूरज कुमार राय, प्रशांतो और उनके स्टाफ सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि घटना से पहले चारों ने साथ में शराब पी थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो मारपीट में तब्दील हो गई.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीनों आरोपी जिस ऑल्टो कार से घटनास्थल से फरार हुए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि कार के भीतर खून के धब्बे और टूटे कांच के टुकड़े मिले हैं, जिससे यह पुष्टि होती है कि हमले की शुरुआत वाहन के अंदर ही हुई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version