फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के ईस्ट ले आउट ए ब्लॉक निवासी एक महिला से ठगों ने करीब 3 लाख रुपए के जेवरात ठग लिए. घटना 31 जनवरी दोपहर 11:30 बजे की है. इस मामले में पीड़िता के बेटे श्रवण लिखमानिया के बयान पर केस दर्ज किया गया है.

श्रवण कुमार के अनुसार, घटना के समय घर में केवल उनकी मां मौजूद थीं. इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति घर पहुंचे और खुद को रामदेव बाबा के उत्पाद विक्रेता बताया. ठगों ने महिला को झांसे में लेकर कहा कि वे सोने के जेवरों को साफ कर सकते हैं, जिससे वे और अधिक चमकेंगे.

महिला उनकी बातों में आ गईं और उन्होंने अपने हाथ का सोने का बाला और गले की चेन दे दी. इसके बाद ठगों ने चालाकी से असली जेवरात बदलकर नकली बाला और चूड़ी को केमिकल मिले पानी में डाल दिया. ठगों ने महिला को भरोसा दिलाया कि कुछ देर बाद वह असली जेवर निकाल सकती हैं, जो पहले से ज्यादा चमकेंगे.

महिला के साथ ठगी कर दोनों ठग वहां से फरार हो गए. जब महिला ने बाल्टी से जेवर निकाले तो उसमें नकली आभूषण मिले. ठगी की सूचना परिजनों को मिलने के बाद सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version