फतेह लाइव, रिपोर्टर.


आज दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन द्वारा गार्डेनरिच कोलकाता में गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में महामंत्री आशीष मुखर्जी व अध्यक्ष मलय बनर्जी ने नामांकन किया। नामांकन में उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक, एम के सिंह सहायक सचिव, जवाहरलाल खड़कपुर मंडल संयोजक, अभिजीत मल्लीक, रांची मंडल के मंडल संयोजक दीपक कुमार एवं सभी केन्द्रीय पदाधिकारी साथ ज़ोन के कोने कोने से आए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जे एम विश्वास भवन केन्द्रीय कार्यालय में सुबह से ही कार्यकर्ताओं का भीड़ जुटना आरम्भ हो गयी थी। पहले गौतम मुखर्जी द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उसके बाद सभी जुलूस के साथ ढोल नगाड़ा के साथ मेंस यूनियन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच बारिश आरम्भ हो गया, फिर भी कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ। जुलूस महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर समाप्त किया गया तथा वहां से नामांकन पत्र का जांच पड़ताल आई। सीपीओ से कराने के बाद पीसीपीओ महुआ वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया। पी सीपीओ ने बधाई देते हुए जीत के लिए शुभकामना दी। नामांकन करने के बाद बाहर निकलते हुए गौतम मुखर्जी ने चुनाव प्रचार अभियान आरम्भ करने का आह्वान किया।
टाटा से भी बहुत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे, जिसमें एके सिंह, संजय सिंह, एस जे पी दास, बराईक, एस के गिरी रानु अंसल, राजेश बाबू राव आदि बहुत संख्या में लोग उपस्थित थे।