सिख नौजवान सभा ने पूरी की तैयारी, संगत को पहुंचने का आह्वान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिख नौजवान सभा सरजामदा द्वारा शनिवार 22 जून को गुरुद्वारा साहिब के 62वें स्थापना दिवस पर शाम 6 बजे से विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. नौजवान सभा के प्रधान सरदार जगप्रीत सिंह ने बताया कि कल शाम के कीर्तन दरबार मे भाई प्रभजोत सिंह मन्नी, भाई गुरदीप सिंह निक्कू अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे. साथ ही संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जायेगा.

गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार रविंद्र सिंह ने संगत से अपील की है की वो कीर्तन दरबार में हाजिरी लगाएं. सभा के सदस्य पिछले कई दिनों से तैयारियों में लगे हैं. गुरुद्वारा साहिब में सुंदर विद्युत सज्जा की गई है. महाराज की पालकी को भी फूलों से सजाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभा के प्रधान जगप्रीत सिंह, महासचिव राजू सिंह, लखविंदर सिंह, सनी सिंह, बॉबी सिंह, राज सिंह मेहरा, गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर आदि सेवा में लगे हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version