टाटा स्टील के स्पोर्ट्स चीफ मुकुल चेयरमैन और टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय वाइस चेयरमैन बनाये गए
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील में स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया। इसमें टाटा स्टील प्रबंधन और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। इस कमेटी में कंपनी प्रबंधन से स्पोर्ट्स चीफ मुकुल विनायक चौधरी चेयरमैन और टाटा वर्कर्स यूनियन से ऑफिस बेयरर संजय कुमार सिंह वाइस चेयरमैन बनाये गए। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने इसका सर्कुलर निर्गत किया है।
इसे भी पढ़ें : Corruption In Tata Steel Club Houses : टाटा स्टील के क्लब हाउस चेयरमैन टुन्नू चौधरी के संरक्षण में कमीशनखोरी, देखें – Video
स्पोर्ट्स कमेटी में यह सब
टाटा स्टील प्रबंधन : अनंत राणा, हेमंत गुप्ता, जिरेन जेवियर टोपनो, निशीथ कुमार सिन्हा, शुवम नायक, विभूति धान्द अडेसरा एवं सुधीर कुमार सिंह।
टाटा वर्कर्स यूनियन : अभिनंदन कुमार सिंह, बैजू पंडित, बालाजी भगत, वंशीधर महतो, बिवाकर कुमार राय, धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय, हरेकृष्ण यादव, निलेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, रूपेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, विभाष कुमार शुक्ला, विनय कुमार चौधरी और विनोद कुमार ठाकुर।