फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुईलाडूंगरी के बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को विधि विधान के साथ पंडित निरंजन रथ और पंडित प्रदिप्त कुमार दास की देख रेख में संपन्न हुआ. पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव और महासचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की.
महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की देश की आजादी के पहले 1934 से होने वाली यह पूजा शहर में पहले उड़िया पूजा के रूप में प्रसिद्ध थी. अब यह पंडाल शहर में अपनी भव्यता और माँ दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा के लिए जाना जाता है. अलग अलग थीम और सामाजिक संदेश देता यह पंडाल और पूजा को देखने के लिए शहर और गांव के कोने कोने से लोग धर्म प्रेमी गण आते है और यहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है. दुर्गा माता की प्रतिमा भी शहर में अपना एक अलग स्थान रखती है. इस वर्ष भी पंडाल शहर को नया संदेश देगा. पंचमी के दिन पूजा पंडाल का पट शहरवासियों के लिए खोल दिया जायेगा.
आज के भूमि पूजन में मुख्य रूप से राजू गिरी, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, राजकुमार सिंह, सुनील चौधरी, अमोद कुमार सिंह, कृष्णा साहू, बी श्रीनिवास राव, प्रशांत गिरी, किशोर कुमार राजा, रंजित गुप्ता, बलकार सिंह, अजय कुमार साहू, आशीष दत्ता, राधेश्याम, राजेश कुमार, पांडे प्रधान, सुरेंद्र कुमार, सुदीप दास, भूषण कुमार, संजय कुमार दास, भास्कर दास, जितेन दास, आदि उपस्थित थे.