फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































प्रचंड गर्मी में शहर के चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने हेतु ड्यूटी देने वाले जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस के जवानों के बीच छतरी, घड़ा, तोलिया का वितरण किया गया. जमशेदपुर पुलिस और सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी के तत्वावधान में रविवार को सीसीआर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल ने सभी ट्रैफिक थाना के जवानों के बीच धूप से बचने हेतु सामग्री का वितरण किया. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार धूप में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. ऐसे में उनकी तबीयत का ख्याल रखते हुए जमशेदपुर पुलिस और सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी के द्वारा यह पहल किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी आशु दोदराजका का भी योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पोटका प्रखंड के गांव डाटों बेड़ा व नीमडीह टोला में पानी के लिए हाहाकार