फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख गुरुओं के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन-पवित्र शुभ अवसर पर रविवार को गुरुद्वारा साहिब सोनारी में सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा एवं बच्चों द्वारा कीर्तन, सरदार सुखविंदर सिंह द्वारा श्री गुरु रामदास जी की जीवनी कथा, तत्पश्चात् हुज़ुरी रागी जत्था बाबा रामप्रीत सिंह जी द्वारा कथा विचार एवं कीर्तन और यशोगान किया गया. अरदास उपरांत हज़ारो संगत ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया. आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक आईपीएस कौशल किशोर उपस्थित थे, जिन्हें गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी सोनारी की संगत की ओर से स्मृति-चिह्न और अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
उन्हें सिख समाज की ओर से भविष्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन प्रधान तारा सिंह ने दिया. पिछले 20 नवंबर से 26 नवंबर तक राँची गुरुद्वारा मेन रोड गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित गुरमत शिक्षा शिविर में सिख फोरम कोलकाता, झारखंड राज्य के 400 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें सोनारी गुरुद्वारा की बीबी लवलीन कौर को ऑल राउंड परफ़ॉर्मर के रूप में सम्मानित किया गया. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
बताते चले कि बीबी लवलीन कौर गुरुद्वारा साहिब सोनारी में चल रही गुरूमुखी कक्षा की अध्यापक भी है. इस मौके पर रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान एच सिंह मिंदी, टिनपलेट से दलजीत सिंह बिल्ला, अवतार सिंह भाटिया, बलजीत सिंह, अमरीक सिंह और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह विर्दी, सुखविंदर सिंह, शमशेर सिंह सोही, गुरुप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, अमर सिंह, दलबीर सिंह, उपकार सिंह, हरविंदर सिंह भाटिया, सोनू भाटिया, चरणजीत सिंह चन्नी, बिट्टू, धरमपाल तथा अन्य सभी लोगों ने किया.