फतेह लाइव, रिपोर्टर.












प्रेम और देखभाल के माहौल में जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय स्थिति के बावजूद सभी को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल मुफ्त प्रदान करने के मिशन के साथ “श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल”, बिस्टुपुर जमशेदपुर की उपस्थिति समाज में अत्यधिक सराहनीय है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रविवार को सेंट मैरी एलुमनी एसोसिएशन ने नवजात शिशुओं की 18 माताओं (आईपीडी रोगियों) को फल, सूखे मेवे, डायपर और जॉनसन बेबी पाउडर वितरित करके अपना समर्थन बढ़ाया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : झारखंड से सिर्फ राजनीति और चुनाव का नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है : पीएम मोदी
10 डॉक्टरों की टीम और मेडिकल स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता, पेन और मिठाई देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन ने 1000 नवजात शिशुओं के जन्म के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है,जिसे अस्पताल ने बहुत ही कम समय में जमशेदपुर में हासिल किया है। जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच के लिए अस्पताल में जल्द ही बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी विभाग खोलने की योजना है।अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह 8 बजे और पंजीकरण का समय सुबह 10.30 बजे सोमवार से शनिवार तक है।
इस सराहनीय कार्य में गुरुशरण सिंह, अश्वनी छाबड़ा, आशीष तिवारी, मनजोत गिल, सौरभ सिंह, राजन चावला, राजीव रंजन, तेजिंदर मारवहां, स्वाती चौधरी, अमृता धनजल, प्रियंशा गांधी, गुरकिरण कौर आदि का सहयोग रहा। संत मेरीज़ के पूर्व छात्र संध के अध्यक्ष गुरशरण सिंह ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य मिलकर शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भरपूर योगदान देंगे और जरूरतमंदों की सहायता में तात्पर्य रहेंगे।