• बंगाली संस्कृति का उत्सव, कलाकारों और साहित्यकारों ने दी विशेष प्रस्तुति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

16 मार्च को झारखंड में बांग्ला भाषा और संस्कृति के सम्मान में राज्य स्तरीय बंगीय उत्सव 2025 का आयोजन बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में किया गया. यह उत्सव बंगीय उत्सव समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें झारखंड के विभिन्न हिस्सों से कलाकार, साहित्यकार और दर्शक शामिल हुए. पहले सत्र में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, पूर्व विधायक कुणाल शरांगी, उत्सव समिति के चेयरमैन पार्थ सारथी चटर्जी और अन्य प्रमुख हस्तियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. मंत्री रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने का महत्व बताया और मातृभाषा में पठन-पाठन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस सत्र में अंशु सरकार और उनकी टीम ने 27 योगासन की प्रदर्शनी की. इसके साथ-साथ चाईबासा के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और रांची के सजल बनर्जी ने संगीतमय प्रस्तुति दी.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : झामुमो बड़ाजुड़ी पंचायत कमेटी में नए पदाधिकारियों का चयन

समारोह के दूसरे सत्र में सम्मान और सशक्तिकरण की हुई बातें

दूसरे सत्र का उद्घाटन राज्य विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो और झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया. इस सत्र में बंगीय उत्सव समिति ने बांग्ला भाषा के उत्थान के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने भी बंगला और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के समग्र विकास पर बल दिया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुणाल शरांगी ने बांग्ला गीत “एटा कि 2441139 बेला बोस…” प्रस्तुत किया. इसके बाद जमशेदपुर के सौमी बोस और संदीप बोस ने कथक और रवींद्र संगीत पर आधारित आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी. स्टार जलसा सुपर स्टार फेम रांची की अंकिता बसु बनर्जी ने अपनी गायकी से श्रोताओं का दिल जीत लिया. संध्या सत्र में बांग्ला लोकगीत गायिका पौशाली बनर्जी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने हजारों की भीड़ को आकर्षित किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Cgpc : दिवंगत शिक्षिका को सीजीपीसी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, पगड़ी ने बचाई मनमोहन सिंह की जान

उत्सव के समापन में सभी कलाकारों का अभिवादन

बंगीय उत्सव के समापन में झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों लोग शामिल हुए और इस उत्सव ने न केवल बंगाली समुदाय के लिए, बल्कि झारखंड की समग्र सांस्कृतिक धरोहर के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया. आयोजन में बांग्ला संस्कृति की समृद्धता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न स्टाल लगाए गए थे, जिनमें सेल्फी पॉइंट, फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ शामिल थीं. इस भव्य आयोजन में बंगीय उत्सव समिति के प्रमुख सदस्यों जैसे पार्थ सारथी चटर्जी, अमित कुमार पत्रों, अपर्णा गुहा, अंशु सरकार और अन्य ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन सब्यसाची चंदो और ओलिविया विश्वास ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन अशोक दास ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version