फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राज्य कार्यकारिणी की प्रतिनिधि सभा की बैठक रविवार को बिष्टुपुर तुलसी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष कर्नल ए आर सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे, प्रदेश सचिव चुन्नू कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि रंजन दुबे शामिल हुए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : गीता थिएटर की पहल थिएटर अड्डा Sunday Open Stage का चौथा कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन

गौरतलब है कि हर 3 महीने में राज्य के अलग-अलग प्रांतों में एक बैठक राज्य के पदाधिकारी द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें राज्य के कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी शामिल होते हैं। इसके अतिरिक्त सभी जिला से आए पदाधिकारी एवम प्रतिनिधि भी इस बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं। बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

इसके पश्चात स्वागत संबोधन में सभी जिलों से आए प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष कर्नल ए आर सिन्हा ने सैनिकों को एकजुट रहकर, एवं
बैठक में पूर्व सैनिक और संस्था के विस्तार पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सैनिकों एवं सैन्य मातृशक्तियों के लिए आईडी कार्ड लागू करने का निर्देश दिया गया एवं अगले महीने आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। ईसीएचएस एंपानेलमेनट एवं संगठन विस्तार पर बैठक में मौजूद सभी पूर्व सैनिकों एवं मातृ शक्ति ने अपनी राय रखी। मौके पर अध्यक्ष ने सेना के अफसरों और जवानों का कंधे से कंधा मिलाकर काम करने एवं देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में किए गए बलिदानों को भी याद किया।

उन्होंने ऐसी सभी शक्तियों के प्रति सतर्क रहने का आवाहन किया जो देश की गौरवशाली सैन्य इतिहास एवम परंपरा के ध्वज को दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी जिला द्वारा प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट में राज्य में संगठन की गतिविधियों एवम राष्ट्रहित समाजहित एवं सैन्य हित के अनेकानेक कार्यक्रम की जानकारी सभी को साझा की गई और विभिन्न चर्चा की
धनबाद के लिए एनसीसी बटालियन की सीआईडी कैंटीन बात की गई है।

बैठक में धनबाद से किरण शर्मा, बालमुकुंद कुमार शर्मा, आरके सिंह, रांची से प्रतिमा सिंह, कैलाश कुमार, नारायण प्रसाद के साथ जमशेदपुर से विनय यादव, वरुण कुमार, मंजुला , पूनम, ए कुमार, दीपक शर्मा, जसबीर सिंह, विजय कुमार, अनिक कुमार सिन्हा, मजोज कुमार सिंह, किशोर कोडरमा से जयप्रकाश, सूर्य नारायण, लोहरदगा से सूर्य नारायण उराव, बोकारो से ललन प्रसाद, के साथ इस सुयोजित बैठक का आयोजन करने वाली हजारीबाग टीम से डी डी सिंह एवम अन्य शामिल रहे। राष्ट्रगान एवम संगठन गीत के साथ संगठन का कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version