फतेह लाइव, रिपोर्टर.

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के अध्यक्ष सह सरकार योगा अकादमी के निदेशक योगगुरु अंशु सरकार की ओर से अपने वार्षिक इवेंट के तहत आगामी 19 व 20 जुलाई को दो अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दोनो ही दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

इसके प्रथम दिन 19 जुलाई को कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) के सभागार में डब्ल्यूएफएफ द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2025 का आयोजन होगा. इसका उद्घाटन सुबह 8 बजे मुख्य अतिथि शरत चंद्रन (निदेशक, केरला पब्लिक स्कूल) व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार (ऑटोमेशन चीफ, एमआरसी, सऊदी अरब) व दिनेश कुमार (पूर्व महानगर अध्यक्ष, भाजपा) करेंगे.

इसमें कुल 12 ग्रुप एवं 1 स्टार केटेगरी के महिला-पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे. जिसके उम्र 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक होगा. प्रत्येक ग्रुप के छह छह विजेता को पुरस्कार मिलेगा. साथ ही एक एक महिला व पुरुष विजेता को चैंपियंस ऑफ चैंपियन का टाइटल खिताब भी दिया जाएगा. समापन समारोह में पश्चिम जमशेदपुर के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि व केपीएस की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे.

इस क्रम में द्वितीय दिन 20 जुलाई को सरकार क्लासिक चतुर्थ आल इंडिया ओपन योगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट-2025 का उद्घाटन केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में होगा, जबकि समापन समारोह बिस्टुपुर नरभेराम स्कूल के कुसुम कमानी सभागार में होगा.

आयोजन का उद्घाटन सुबह मुख्य अतिथि शकुंतला मुर्मू (झारखंड, बिहार व बंगाल एलआईसी जोनल ट्रेनिंग सेन्टर की निदेशक) सहित विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी शरत (निदेशक, केपीएस अकादमी) व विजय वर्मा (समाजसेवी) करेंगे. प्रतियोगिता मे योगा प्रिंसेस (10 से 21 वर्ष उम्र) एंड योगा क्वीन (22 से 40 वर्ष उम्र) का टाइटल अवार्ड प्रदान किया जाएगा. प्रतियोगिता का समापन अपरान्ह 4 बजे से होगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल होंगे. अन्य अतिथियों में शिवम भादौरिया (अध्यक्ष, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल), संजय झा (योग फेडरेशन ऑफ इंडिया), कुणाल षाड़ंगी (पूर्व विधायक, बहरागोड़ा), इंद्रजीत घोष (समाजसेवी) व शरत चंद्रन (केपीएस) आदि शामिल होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version