- बालक और बालिका वर्ग में राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह की जीत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिले के करनडीह संकुल में स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया. बालक वर्ग में राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह की बी टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि बालिका वर्ग में राज्य संपोषित हाई स्कूल करनडीह की ए टीम ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : 22वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
अतिथियों ने दी सम्मान राशि और पदक
इस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि संकुल साधन सेवी संजय कुमार और प्रधानाध्यापिका शोभा कुजूर ने विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया. इस आयोजन को सफल बनाने में संकुल साधन सेवी संजय कुमार और करनडीह के मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रताप सोरेंग की विशेष भूमिका रही. कार्यक्रम के दौरान प्रताप सोरेंग के जन्मदिन का भी आयोजन किया गया.