फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव व कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी पिछले 10 दिनों से दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के बाद शुक्रवार को झारखंड के अपने गृह जिला जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में चांदनी चौक लोकसभा के विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कांग्रेस इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के चांदनी चौक लोकसभा से जीत 100 फीसदी सुनिश्चित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डालसा सचिव ने ओल्ड एज होम में किया विजिट
शनिवार से होगा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार
शनिवार से कोल्हान के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार ढंग से चुनाव प्रचार किया जाएगा. उन्होंने कहा इस देश में भाजपा के खिलाफ हवा चल रही है और जनता यह समझ चुकी है यह जुमलेबाज केवल जनता को ठगना जानते हैं और देश के ज्वलंत मुद्दों से महंगाई, बेरोजगारी, किसान, मनरेगा, महिला सुरक्षा इन सब मुद्दों से ध्यान भटका कर सत्ता पाने की जुगाड़ में है जिसको देश की जनता पहचान चुकी है. इस बार मोदी को जनता बाय-बाय कहने वाली है. उन्होंने कहा झारखंड में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का परचम लहराएगा.