फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह से बीते दिनों एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी. इधर, पुलिस ने शनिवार को स्कूटी चोरी करने के मामले में झारखंड बस्ती निवासी राजा प्रसाद को गिरफ्तार किया है. राजा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से पास से ही चोरी की स्कूटी बरामद की है. पुलिस ने शनिवार को आरोपी राजा को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फैज अकरम ने बताया कि 21 जून को करनडीह से खासमहल निवासी जसबीर सिंह की स्कूटी चोरी कर ली गई थी. जसबीर ने मामले की शिकायत थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी और सीसीटीवी की मदद से चोर को ढूंढ निकाला. थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी राजा पूर्व में भी दो बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वह हाल ही में जेल से बाहर आया था जिसके बाद फिर से चोरी करने लगा. फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.