फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोनारी थाना क्षेत्र की झाबरी बस्ती में शुक्रवार देर शाम तनाव उत्पन्न हो गया. बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची जुस्को की टीम पर स्थानीय निवासियों ने पथराव कर दिया. अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में चार होमगार्ड के जवान घायल हुए. घायलों में पिंटू कुमार, रौशन कुमार, श्रवण कुमार और गुलशन कुमार भट शामिल हैं. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : महिला जलसहिया संघ की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारीयों का हुआ चुनाव
जानकारी के अनुसार, जुस्को की टीम को झाबरी बस्ती में अतिक्रमण की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह देर शाम कार्रवाई करने पहुंची. टीम के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. स्थिति तब बिगड़ गई जब स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जुस्को की टीम ने पहले लाठीचार्ज किया, जिससे बचने के लिए उन्होंने पथराव किया.