फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आदित्यपुर स्थित निर्मल नगर बस्ती, रिक्शा कॉलोनी, इंदिरा बस्ती, दिन्दली बस्ती इत्यादि जगहों पर घूम-घूम कर घर-घर तिरंगा बांटा गया। संरक्षक रीता मिश्रा ने कहा 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हम लोग 400 से 500 झंडा बांटे गए.
अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा आजादी हमें कितना मुश्किल से और किस कीमत पर मिली है नई पीढ़ी को यह संदेश देने के लिए हम लोगों ने यह अभियान चलाया है। हर एक घर और गाड़ी, ऑटो सभी पर तिरंगा लगने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पल्लवी दीप, संरक्षक रीता मिश्रा, रीति झा , एम अनीता, सोनू मिश्रा इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।