फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के डीबीएमएस कॉलेज में माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा,भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई. कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं पीले परिधान में उपस्थित थे. संगीत शिक्षिका के निर्देशन में छात्रों ने उत्साह के साथ सरस्वती बन्दना एवं अनेक भजनों की प्रस्तुति की. कॉलेज के सभी लोगों ने भक्ति भाव से माँ सरस्वती की पूजा की.

शाकम्बरी रूप में पूजा की गई. माँ सरस्वती को मौसमी सब्जियों एवं फलों से छात्रों द्वारा सजाया गया था, जो कि काफी आकर्षक थी. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा से होती है. अध्यक्ष ने सभी छात्र छात्राओं को पूजा की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सभी गणमान्य, प्राचार्या एवं उप-प्राचार्या सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version