फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर:डिमना स्थित लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक विदाई समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजू कुमारी पंडित ने की, जबकि आर. जे. सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य मंजू कुमारी पंडित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करें। निदेशक शिव कुमार प्रसाद ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे जहाँ भी जाएँ, शिक्षालय की गरिमा, संस्कार और प्रतिष्ठा को बनाए रखें और समाज में अच्छे नागरिक बनें। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके जीवन में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं। विदाई के समय छात्र-छात्राओं की आंखें नम थीं। समारोह का समापन स्मृति-चिह्न वितरण और प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ।


