विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स वर्कशॉप का समापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल ने मेकट्रॉन रोबोटिक्स के सहयोग से कक्षा 9 के छात्रों के लिए 4 दिवसीय रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था, जिसका समापन रविवार को हुआ. कार्यशाला में रोबोटिक्स के बुनियादी सिद्धांत, आर्डिनो यूएनओ बोर्ड का उपयोग, और रोबोट्स को असेंबल, प्रोग्राम और नियंत्रित करने की प्रक्रियाएँ शामिल थीं. छात्रों ने विभिन्न इंटरएक्टिव सत्रों में भाग लिया, जहाँ उन्होंने न केवल रोबोट्स बनाए, बल्कि उन्हें विशिष्ट कार्यों को करने के लिए प्रोग्राम भी किया, जिससे भविष्य में रोबोटिक्स के क्षेत्र में खोज करने की नींव रखी.
वर्कशॉप में छात्रों को पायथन प्रोग्रामिंग से भी परिचित कराया गया, जो आधुनिक तकनीकी क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है. छात्रों को पायथन की बुनियादी जानकारी दी गई, जिसमें टर्टल ग्राफिक्स लाइब्रेरी का उपयोग करके दृश्य प्रोग्राम बनाने की प्रक्रिया भी शामिल थी. इस हाथों-हाथ प्रोग्रामिंग अनुभव ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने और अपनी समस्या सुलझाने की क्षमताओं को बढ़ाने का अवसर दिया, जिससे कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की गहरी समझ विकसित हुई. यह पहल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. निधि श्रीवास्तव और प्रशासक सौम्य दीप (जो स्वयं एक शोध वैज्ञानिक हैं) की पहल पर संभव हो पाया. उन्होंने छात्रों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से परिचित कराने के महत्व पर बल दिया. वर्कशॉप में मेकट्रान रोबोटिक्स की ओर से प्रोपराइटर अनुश्री प्रसाद तथा मुख्य इंस्ट्रक्टर के रूप में रोहित सिंह थे.