फ़तेह लाइव,डेस्क
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में गुरु नानक हाई स्कूल मानगो के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए मेट्रिक परीक्षा में उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को जारी हुए परीक्षा परिणामों में छात्रा प्रिया कुमारी ने 87.80 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।
यह भी पढ़े : Ips Transfer Posting : झारखंड में एडीजी से लेकर एसपी तक बदले गए, अब बारी डीएसपी की
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू और गुरु नानक हाई स्कूल मानगो के सचिव संतोख सिंह बताया कि छात्र-छात्राओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया विशेषरूप से प्रिया कुमारी (87.80%), नंदनी कुमारी (87.20%), रितिका कुमार (86.80%), किशोर दास (85.80%), सुमन दत्ता (84.80%), चांदनी कुमारी (84.40%), अनन्या कुमारी (83.60%), लक्ष्मी कुमारी (82.60%), देव चंद्रा (82.40%) एवं सौरव कुमार (80.60%) स्कूल के टॉप दस विद्यार्थी रहे जिन्होंने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।