- सुविधाओं की ली जानकारी, बुजुर्गों से बात कर लिया फीडबैक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने एमजीएम थाना अंतर्गत गेरूआ में वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ने वृद्धजनों के खान-पान समेत सभी सुविधाओं के बारे में जाना. उन्होंने उपस्थित सभी वृद्धजनों से अलग-अलग वार्ता भी की तथा वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. वृद्धजनों ने बताया कि आश्रम में समय से नास्ता, भोजन आदि मिलता है. किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. उपस्थित वृद्धजन यहां की व्यवस्था से संतुष्ट हैं. वृद्ध आश्रम में वृद्धजन को आवासित रहने के लिए उचित प्रबन्ध किए गये हैं. ठंड से बचाव हेतु रजाई, कंबल की भी व्यवस्थायें कमरों में पायी गयी. रसोई घर साफ-सुथरा पाया गया. भण्डारण गृह का भी निरीक्षण करने पर पर्याप्त खाद्यान्न की उपलब्धता मिली. अनुमंडल पदाधिकारी ने कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया. पेयजल की व्यवस्था की भी जानकारी ली. वृद्धजनों से व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया तथा संचालक को वृद्ध आश्रम के नियमित साफ-सफाई, पौष्टिक आहार, यथोचित सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हेमंत सोरेन सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला