फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के परसुडीह गाड़ीवान पट्टी का रहने वाला ब्राउन शुगर सरगना आबिद खान के घर पर परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार को इस्तेहार चस्पा किया है. इसके पहले पुलिस गिरफ्तारी वारंट लेकर उसका घर पहुंची थी. तब उसके बारे में बताया गया था कि इस नाम का कोई आदमी ही यहां पर नहीं रहता है. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची और इस्तेहार चस्पा किया.

यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : 1.18 लाख के चेक बाउंस में आजसू नेता मनोज साहू को एक साल की सजा

कोर्ट के आदेश पर गयी थी पुलिस

आरोपी आबिद खान के घर तक अनिल कुमार मिश्रा की अदालत नंबर 1 विशेष न्यायाधीश के आदेश पर परसुडीह थाना के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार किताडीह मदरसा गली के मकान पर पहुंची थी.

2023 में दर्ज हुआ था मामला

आबिद के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2023 में मामला दर्ज किया गया था. अपराध किया है. पूर्व में वह 800 गुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया था. उसकी पत्नी भी इस मामले में जेल जा चुकी है. इधर, सूत्र बताते हैं कि आबिद इलाके में खुलेआम घूम रहा है और अपना धंधा भी बेखौफ संचालित कर रहा है. थाना में पदस्थापित पुराने धाक होमगार्ड जवान के माध्यम से अवैध कमाई का हिस्सा भी थाना पहुंच रहा है. इस कारण आबिद को शह मिल रही है.

यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : 1.18 लाख के चेक बाउंस में आजसू नेता मनोज साहू को एक साल की सजा

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version