फतेह लाइव, रिपोर्टर
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सामाजिक संस्था समर्पण ने गोलपहाड़ी मंदिर के पास पक्षियों के लिए जल और अन्न उपलब्ध कराने की पहल की है. संस्था के सदस्य ने गोलपहाड़ी के आसपास के पेड़ों पर मिट्टी के कसोरे रखे, जिनमें पानी भरकर और धान, चावल जैसे अनाज रखकर पक्षियों की प्यास और भूख को शांत करने की कोशिश की. इस कार्य का शुभारंभ करते हुए स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया, ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी और भोजन की व्यवस्था हो सके. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने एक साथ मिलकर मिट्टी के कसोरे स्थापित किए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उत्पाद विभाग ने कुरहा गाँव और घने जंगल में छापामारी की, दो शराब माफिया फरार
समर्पण संस्था द्वारा अपने हाथों से बनाए गए मिट्टी के कसोरे पक्षियों के लिए समर्पित.
इस पहल के दौरान संस्था के सदस्यों ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मिट्टी के कसोरे भेंट कर सम्मानित किया. संस्था ने विशेष रूप से यह संदेश दिया कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि पानी की कमी के कारण कई पक्षियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि अपने आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने भी सभी से अपील की कि वे अपने छतों और आसपास के क्षेत्रों में भी पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था करें.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी ने आतंकवाद की निंदा में मौन मार्च निकाला
पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाने का लिया गया संकल्प.
समर्पण संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे इस अभियान के तहत हर पंचायत में मिट्टी के कसोरे लगाने का कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पक्षियों को पानी और अन्न मिल सके. संस्था के सचिव कुमुद शर्मा, चन्दन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा और सूरज कुमार भी इस आयोजन में शामिल हुए. संस्था का यह पहल पक्षियों के प्रति जिम्मेदारी और मानवता का प्रतीक बनकर सामने आया है.