कुलकर्णी इनके स्थान पर पुणे में देंगे योगदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर टाटा मोटर्स के नए प्लांट हेड के रूप में सुनील कुमारी तिवारी को पदस्थापित किया गया है. आगामी 15 अक्टूबर से तिवारी जमशेदपुर प्लांट में हेड के रूप में जाने जाएंगे. वर्तमान समय में प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी का तबादला पुणे प्लांट में हो गया है.
श्री तिवारी ने वर्ष 1996 में जीईटी के रूप में टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में योगदान दिया था. उसके बाद उन्होंने देश के विभिन्न कारपोरेट घरानों मसलन टाटा कमिंस, अशोक लीलैंड, अल्ट्राटेक सीमेंट इत्यादि में अपनी सेवाएं दी हैं. उनकी उत्कृष्ट योग्यताओं एवं अनुभव को देखते हुए टाटा मोटर्स पुणे प्लांट में वर्ष 2023 से प्लांट हेड बनाया गया था.