फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने छह थानेदारों का तबादला किया है. वर्तमान में सब इंस्पेक्टर (दारोगा स्तर) के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को हटा दिया गया है, जिन पर एक महिला को प्रताड़ित करने का आरोप था. उनकी जगह मानगो थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोज मुर्मू को पोटका का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवंगत विनय सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
गोलमुरी, बहरागोड़ा और गोविंदपुर में भी हुआ तबादला
गुड़ाबांधा के नये थानेदार अब राजीव कुमार होंगे, जबकि सन्नी टोप्पो को गोलमुरी पुलिस लाइन भेजा गया है. बहरागोड़ा के थानेदार ईश्वर दयाल मुंडा को लाइन हाजिर किया गया और उनकी जगह शंकर कुशवाहा को बहरागोड़ा का नया थाना प्रभारी बनाया गया. गोविंदपुर थाना के नये प्रभारी अब अमित कुमार होंगे, जबकि गोविंदपुर थाना के थानेदार अशोक कुमार को कमलपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है. कमलपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को लाइन हाजिर किया गया है. श्यामसुंदरपुर के नये थानेदार सुनील कुमार भोक्ता होंगे.