फतेह लाइव रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल आनंद ने की. बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए. बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएसडी (डिस्ट्रिब्यूटर स्टॉकिंग डिपो) और वितरण कार्य को समय पर पूरा करने की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Court : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा का जवाब कोर्ट में दाखिल, बाबर खान के आरोपों को नकारा
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, चना दाल, चीनी, नमक वितरण योजना, धोती साड़ी वितरण, पीटीजी डाकिया वितरण योजना के तहत लाभुकों तक सामग्री के वितरण को समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में यह भी बताया गया कि जो जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को कम वितरण किया जा रहा है, उनके लिए एक जांच टीम गठित की जाएगी, ताकि वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही को रोका जा सके. गोदाम तक राशन की आपूर्ति, वितरण में कोई गड़बड़ी या लेट लतीफी होने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अस्पताल में इलाजरत जनसंघ के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद राय से जदयू नेता ने की मुलाकात
सभी संबंधित अधिकारियों को हर गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया. इसके अलावा, पीडीएस दुकानों से राशन उठाव की समीक्षा करते हुए, 6 महीने से राशन उठाव न करने वाले उपभोक्ताओं और अपात्र लाभुकों की सूची तैयार करने और राशन सूची से नाम विलोपित करने का निर्देश भी दिया गया. पीजीएमएस पोर्टल, बीएसओ और डीएसओ लॉगइन में लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए भी निर्देश दिए गए. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सलमान जफर खिजरी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.