फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता सुरजीत सिंह बुधवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ऑफिस पहुंचे. यहां प्रधान सरदार भगवान सिंह से अपने समर्थकों के साथ अपनी बात रखी। सुरजीत सिंह ने कहा जैसा की खबरों के माध्यम से पता चला की सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में इतने सिख वोटर होने के बावजूद कोई पार्टी सिखों को टिकट नहीं देती, कोई भी आपदा या कोई भी मुसीबत आए सिख हर मुसीबत मे सभी समाज के लिए हमेशा खड़ा रहता है।
इन बातों से प्रेरित होकर सुरजीत सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर के 34 गुरुद्वारा के प्रधान के नाम सरदार भगवान सिंह को एक पत्र सौंपा, जिसमें सुरजीत सिंह ने लिखा है कि वे तीन चार वर्षों से 2024 विधानसभा चुनाव पूर्वी जमशेदपुर से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जो की काफी हद तक पूरी भी हो गई है। इसलिए सुरजीत सिंह ने प्रधान भगवान सिंह को पत्र के माध्यम से दरख्वास की है कि इस विधानसभा चुनाव 2024 में मैने पूर्वी जमशेदपुर–48 से निर्दलीय चुनाव लड़ना है। मेरा समर्थन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सारे गुरुद्वारा कमेटी और समूह जमशेदपुर की संगत करे और भरपूर साथ दे।
ताकि मैं सुरजीत सिंह एक सिख होने के नाते पूर्वी जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव जीतकर सिखों और सभी धर्म के सभी वर्ग के लोगों के बीच खुद जाकर उनके सुख-दुख में खड़ा रहूं और जो काम आज तक किसी विधायक ने नहीं किया, उसे धरातल पर सभी के सहयोग से कर सकूं। मालूम हो कि सुरजीत पहले आप, फिर आजाद समाज पार्टी में अपना भाग्य आजमा रहे थे. पिछले दिनों उन्होंने इस पार्टी के लिए कई मीटिंग भी की और दावा किया था कि पार्टी उन्हें टिकट दे रही है।
पत्र देने वालों में सरबजीत कौर बेदी, बलविंदर कौर रंधावा, सतनाम कौर, तजिंदर कौर, बलविंदर कौर बेदी, बलवीर कौर, कृष्ण कौर, स्वर्ण कौर, बबली कौर, गोबिंद सिंह, गुरचरण सिंह, सुखबीर सिंह, स्वर्ण सिंह चहल, मान सिंह, जसप्रीत सिंह, राहुल सिंह, जगदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह बंटी, अमृत सिंह, पंकज कुमार, करण सिंह, रूपम पासवान, नरेन्द्र सिंह गोल्डी, आदि शामिल थे।