दीपावली की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के साथ ग्यारह हजार दीपक से जगमग होगा श्रीराम मंदिर एवं सूर्य मंदिर परिसर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा के तत्वाधान में मंगलवार को मंदिर परिसर के शंख मैदान में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं हजारों सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर स्वच्छता एवं पवित्रता के साथ छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दोनों तालाबों की सफाई, पेंटिंग, तालाबों में स्वच्छ जल भरने, बिना लाभ-हानि के पूजन सामग्री वितरण करने समेत भव्य सांस्कृतिक संध्या के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ पूजा में मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों की साफ-सफाई, मंदिर की पुष्प सज्जा, आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ सांस्कृतिक संध्या का भव्य रूप से आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के प्रख्यात कलाकारों से संपर्क कर प्रस्तुति के संदर्भ में अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम मंदिर एवं मंदिर परिसर में दीपावली की पूर्व संध्या पर ग्यारह हजार मिट्टी के दीये एवं भव्य आतिशबाजी कर दीपोत्सव मनाने के साथ पूरे श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से छठ महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुझावों के क्रम में आयोजन की भव्यता संबंधी महत्वपूर्ण सुझावों को अंकित किया गया, वहीं छठ महोत्सव में दानदाताओं ने स्वेक्षा से सहयोग समर्पित किया।
बैठक में छठ महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर प्रभारी की नियुक्ति की गई है। छठ महोत्सव 2024 के लिए कार्यक्रम प्रभारी कमलेश सिंह को नियुक्त किया गया है, जबकि सह-प्रभारी के रूप में सुशांतो पांडा और राकेश सिंह रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह और अमरजीत सिंह राजा के पास होगी। छठ प्रसाद क्रय का कार्य पवन अग्रवाल, टुन टुन सिंह और सुरेश शर्मा को सौंपा गया है। टेंट, साउंड और लाइट की व्यवस्था गुंजन यादव और सुशांतो पांडा देखेंगे। प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी अमरजीत सिंह राजा और तेजिंदर सिंह जोनी को दी गई है। फल पैकिंग का कार्य दिनेश कुमार, पप्पू उपाध्याय और युवराज सिंह संभालेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी श्रीराम प्रसाद और बबलू गोप के पास होगी। प्रसाद सूप का वितरण बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, रॉकी सिंह, दीपक झा और जीवन लाल साहू करेंगे। छठ घाट की व्यवस्था रूबी झा और मीरा झा देखेंगे, दीप महोत्सव की जिम्मेदारी अखिलेश चौधरी, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, कृष्णा मोहन और विकास शर्मा को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त प्रेस (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक) की जिम्मेदारी प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा को दी गयी है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु एवं पदाधिकारियों के साथ वरीय सदस्यगण मौजूद रहे।