फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत श्री विश्वकर्मा इंजिनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में सोमवार को हुई लूट की घटना में कंपनी प्रबंधन ने अपने पूर्व कर्मचारी पर शक जताया है.
इस संबंध में संचालक के भाई पंकज की ओर से करण मुदिलयार समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बिरसानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पंकज के अनुसार आरोपी करण पिछले आठ साल से कंपनी में काम कर रहा था, लेकिन करीब चार माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी.
कंपनी और दफ्तर की गतिविधियों से वह अच्छी तरह वाकिफ था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने करण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. हालांकि पूछताछ के दौरान करण ने घटना में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसने निजी कारणों से नौकरी छोड़ी थी और इन दिनों काम की तलाश में था. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है.
इधर, पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगालनी शुरू कर दी है. तकनीकी जांच के साथ-साथ पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिन्हें घटना के समय दफ्तर के आसपास देखा गया था. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस कंपनी के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की भी छानबीन कर रही है. जांच के बाद ही करण की भूमिका स्पष्ट हो पाएगी.


