फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित आनंद विहार कॉलोनी निवासी जीतेन गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र निहाल गुप्ता की खेलने के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. घटना रविवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. निहाल को पड़ोसियों ने अचेत अवस्था में देखा और परिजनों को सूचना दी. सूचना पाते ही परिजन अचेत अवस्था में निहाल को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : देश के किसी भी कोने में रहें, बस 112 डायल करें मिलेगी सुरक्षा और सहायता
टीएमएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही निहाल की मौत हो गई. इस संबंध में निहाल के पिता जीतेन गुप्ता के बयान पर एमजीएम थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है. पिता ने पुलिस को बताया कि निहाल घर के पास स्थित खटाल के पास खेल रहा था. वह लोहे की गेट पर अचेत अवस्था में पाया गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे पर उसकी मौत हो चुकी थी. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.