मतदान के लिए किया गया प्रेरित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा चुनाव 2024 में पूर्वी सिंहभूम जिला में 13 नवंबर को मतदान होना है। जिले के सभी मतदाताओं को मतदान तिथि एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के निजी और सरकारी स्कूल में चुनावी जागरूकता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । साथ ही मतदान और लोकतंत्र से संबंधित विषयों के साथ दीवार पेंटिंग गतिविधियाँ, मतदान के महत्व पर चर्चा, वाद-विवाद बच्चों के बीच आयोजित किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए नारा लेखन प्रतियोगिताएं, चेहरे और हाथ की पेंटिंग, छात्रों द्वारा चुनावी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया कि कैसे ईवीएम के माध्यम से मतदान होता है। युवा और भविष्य के मतदाताओं बीच मतदाता जागरूकता हेतु साईकल रैली का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में योगदान तथा स्वयं भी मतदान देने की शपथ ली।
वहीं, जेएसएलपीएस द्वारा पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदाता शपथ दिलाया गया। सभी 231 पंचायतों में एसएचजी सदस्यों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देने और अपने-अपने समुदायों में मतदाता भागीदारी को प्रोत्साहित करने की शपथ ली।