फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शनिवार को आसन्न विधानसभा चुनाव के परिणाम का नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए संगठन हित में कार्य करने की बात जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कही. आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि चुकी जुगसलाई विधानसभा का चुनाव प्रभारी और आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम का दायित्व निभाने के साथ-साथ सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूती प्रदान करना मेरा कर्तव्य था और एसे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अगर मैं अपने पार्टी प्रत्याशी और क्षेत्र के लोकप्रिय नेता रामचंद्र सहिस को जीत नहीं दिला पाने का मलाल रह गया है.

इसे भी पढ़ें Ghatshila : कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौधरी 30 नवंबर को नेपाल में इंटरनेशनल अवार्ड से होंगे सम्मानित

इसलिए पुनः मेरा नैतिक कर्तव्य बनता है कि मैं अपने पद से त्याग करते हुए पार्टी में नए लोगों को अवसर दूं ताकि संगठन नए लोगों को अवसर प्रदान करे. जल्द ही मैं पार्टी सुप्रीमो और आजसू पार्टी के केंदीय अध्यक्ष सुदेश महतो और आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस को पत्र के माध्यम से इस्तीफा भेज पार्टी के पद से पदमुक्त कर संगठन हित में कार्य करने की प्रार्थना करूंगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version