फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की संस्था तंजीम अहले सुन्नत व जमात की जानिब से उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंप कर मोबलिंचिंग की घटना पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. उपायुक्त कार्यालय पहुंचे उलेमा की जमात में कई मस्जिद के इमाम मौजूद थे.  यह सभी लोग राज्य एवं देश में हो रही मोबलिंचिंग की घटना पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढे : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रतिनिधियों ने लखनऊ प्लांट का किया दौरा

वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मौलाना शमशाद उल कादरी ने कहा कि पिछले दिनों कोडरमा में इमाम मौलाना सहाबुद्दीन को मोबलिंचिंग कर मौत के घाट उतार दिया गया था. मगर अब इस घटना का रुख चेंज कर दिया गया है. वहीं देश के अन्य राज्यों में भी एक विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट कर मोबलिंचिंग की जा रही है. जहां हम राज्य के मुख्यमंत्री से पूरी घटना पर रोक लगाने और मोबलिंचिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version