- घाघीडीह जेल के पास हादसा, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह जेल के पास स्थित टपरिया फ्लैट में शनिवार शाम करीब 4 बजे करंट लगने से 25 वर्षीय युवक बोसेन हांसदा की मौत हो गई. वह ट्रांसफार्मर का मीटर लगाने का काम कर रहा था, जब यह हादसा हुआ. मृतक बोसेन करनडीह डीवीसी में एक ठेकेदार के अधीन कार्यरत था. हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल रेफर किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में झाड़ियों से बरामद हुआ नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
परिवार में सबसे छोटा बेटा था बोसेन, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
हालांकि, इलाज के दौरान रविवार सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई. बोसेन हांसदा बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू का निवासी था और अपने परिवार में सबसे छोटा बेटा था. इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.